Virat Kohli on vacation with Anushka Sharma after clinching ODI series | वनइंडिया हिंदी

2019-01-29 1

Virat Kohli and Anushka Sharma are having a grand time in New Zealand, where Virat is leading the Indian cricket team in a series of ODIs and T20s. On Tuesday, Virat shared a picture of the two of them, in which they can be seen deboarding a private plane, with their luggage beside them. “Travels with her,” Virat captioned the image.The picture shows Virat and Anushka with their arms thrown across each other’s shoulders, wearing casual clothes.


#ViratKohli #AnushkaSharma #Virushkaonvacation #IndiaVsNewZealand

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अब भी यह पावर कपल सुर्खियों में बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड में भी वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। टीम की इस जीत के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वक्त बिताने के लिए छुट्टियों पर निकल पड़े हैं।